इंदौर की महिला AIG की मौत कार में कैसे हुई : फेफड़े की बीमारी का असर ब्रेन तक पहुंच गया था, आईएएस पति ने बताई वजह

Updated on 25-04-2024 12:35 PM

इंदौर से भोपाल लौटते समय महिला असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (AIG) प्रतिभा त्रिपाठी (44) की चलती कार में मौत ने सबको चौंका दिया। प्रतिभा को कोरोना की दूसरी लहर (मई-जून 2021) ने तोड़ दिया था, उसी दौरान उन्हें डिलीवरी हुई थी। कोरोना के साइड इफेक्ट से वे उबर नहीं सकीं। फैमिली के साथ चेकअप के लिए पिछले शनिवार को इंदौर आई थीं। लौटते समय सोमवार को कार्डियक अरेस्ट आ गया।

 AIG त्रिपाठी के परिवार से बातचीत की। पारिवारिक माहौल को देखते हुए IAS पति शिशिर पंडित ने ऑन कैमरा बात करने से मना कर दिया। औपचारिक बातचीत में उनसे समझा कि पुलिस जैसी फिट जॉब में 44 की उम्र में पत्नी को ऐसा क्या हो गया था.. शिशिर ने उनकी जिंदगी से जुड़ा किस्सा भी बताया

शिशिर पंडित कहते हैं कि 'प्रतिभा में जीने के लिए गजब का हौंसला था। कोरोना की दूसरी लहर आई तो उन्हें कई साइड इफेक्ट होने लगे। डॉक्टरों ने हर लेवल पर कोशिश की और उन्हें खतरे से बाहर लाए। डेढ़ साल बाद प्रतिभा ने फिर से ड्यूटी भी जॉइन कर ली, लेकिन फील्ड से दूर रहीं। कोरोना के बाद हुआ सिंड्रोम पीछा ही नहीं छोड़ रहा था। प्रतिभा कई तरह की बीमारी के साइड इफेक्ट से घिरती चली गईं।

इसकी वजह बताते हुए पति शिशिर कहते हैं कि 'असल में कोरोनाकाल में प्रतिभा गर्भवती थीं। उस दौर में गर्भवती महिला को लेकर कोरोना से जुड़ा कोई अलग प्रोटोकॉल नहीं था, जिससे कोई स्पेशल ट्रीटमेंट मिले। संभवत: इसके बाद हालात ज्यादा बिगड़े। वरना ऐसा कोई दूसरा कारण नहीं है, जो उन्हें दिक्कत देता। पोस्ट कोरोना इफेक्ट ने पत्नी की जान ले ली।

कोरोना के दौरान डिलीवरी; दिखना कम हुआ, किडनी-फेफड़े भी चपेट में आए

शिशिर कहते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 20 जून 2021 को AIG पत्नी प्रतिभा ने बेटे को जन्म दिया, तब कोरोना पीक पर था। डिलीवरी पीरियड में कोरोना हो गया, जिसका बड़ा असर पड़ा। कोरोना से उबर आई, लेकिन आंखों का विजन एकदम कम हो गया। फिर किडनी में भी तकलीफ होने लगी। हार्ट पर भी प्रेशर आया तो फेफड़े सहित अन्य कई समस्याएं उभरीं। दिल्ली में इलाज कराकर लाए और अधिकतर वक्त अलग-अलग डॉक्टरों से भी इलाज चलता रहा। डॉक्टरों ने कोशिश की तो वे इस मुश्किल वक्त से उबर गईं। विजन भी सामान्य के करीब आ गया था।

करीब डेढ़ साल इलाज के बाद वे ठीक महसूस करने लगी थीं। उनकी लौटी हुई फिटनेस से हर कोई खुश था। डॉक्टरों की सलाह के बाद प्रतिभा ने अक्टूबर 2023 में फिर से पुलिस की नौकरी जॉइन कर ली। हालांकि, वे फील्ड के बजाय पुलिस मुख्यालय (महिला सुरक्षा) भोपाल में रहीं। कुछ दिनों बाद उनका तबादला रीवा SP (SC&ST) के पद पर हो गया था, लेकिन यहां भी उन्होंने जॉइन नहीं किया। वे भोपाल में ही पदस्थ रहीं।

पति बोले- फेफड़ों से जुड़ी बीमारी ने ब्रेन पर भी असर डाला

प्रतिभा का मायका निवाड़ी जिले के थौना गांव में है। पिता का देहांत हो चुका है, जबकि ससुराल इंदौर में है। परिवार कहता है कि मौत का मुख्य कारण पल्मोनरी आर्टेरियल हाइपर टेंशन (फेफड़ों से जुड़ी बीमारी) रहा। आखिरी समय में इसके कारण ब्रेन और हार्ट पर असर पड़ा। शिशिर कहते हैं, डॉक्टर भगवान होते हैं, वे कोरोना के वक्त तो बचा लाए थे, लेकिन अब और कुछ कहना नहीं चाहता। जो होना था, वह हो चुका, बस अब यादें ही शेष हैं।

दिल्ली में रह रहे शिशिर ने बताया, 'इंदौर में पत्नी प्रतिभा का इलाज चलता था। शनिवार की छुट्‌टी होने की वजह से मेडिकल चेकअप के लिए इंदौर आ गए थे। सोमवार सुबह ड्यूटी जॉइन करने के लिए वापस भोपाल के लिए निकले थे। कार में उनके साथ मैं और 3 साल का बेटा भी था। इसी बीच सोनकच्छ में तबीयत बिगड़ी कि संभल ही नहीं पाई। डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया।

धैर्यवान थीं, इसलिए लंबी फाइट लड़ पाईं : बैचमेट

प्रतिभा के बैचमेट रहे वैभव श्रीवास्तव ने बताया मुझे साथी अफसर से सूचना मिली कि सोनकच्छ के पास प्रतिभा की तबीयत अचानक बिगड़ी है। भोपाल से सोनकच्छ के लिए रवाना हुआ तो पता चला कि मेरे पहुंचने के पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रतिभा धैर्यवान और संघर्षशील थीं, इसीलिए तमाम मुश्किलों के बावजूद कोरोना के प्रभावों को हराती रहीं। परिवार से जुड़े एडवोकेट विनोद द्विवेदी भी यही बात दोहराते हैं। परिवार और रिश्तेदार एक दिन पहले इंदौर में अंतिम संस्कार के लिए आए थे। पति और तीन साल के बेटे ने मुखाग्नि दी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 04 May 2024
इंदौर। माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बवल्या खुर्द,इंदौर में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें छात्रों और शिक्षकों द्वारा ग्रामीणों को मतदान के अधिकार के महत्व के बारे…
 04 May 2024
भोपाल। देवगुरु बृहस्पति आज 1 मई बुधवार को शाम 4.20 पर मेष राशि छोडक़र वृष राशि में प्रवेश करेंगे। वृष राशि दैत्य गुरु शुक्राचार्य की राशि मानी जाती है। पंचांगकार…
 04 May 2024
मध्य प्रदेश में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस समेत अन्य अखिल भारतीय सेवा के अफसरों की पीएआर (परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट) अब सीनियर अफसरों को ऑटो फॉरवर्ड होगी। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण…
 04 May 2024
मध्यप्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं। शुक्रवार को नरसिंहपुर, उज्जैन समेत 12 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार पहुंच गया। सबसे गर्म नरसिंहपुर रहा।…
 04 May 2024
भोपाल में आगामी 7 मई को मतदान हैं। इसे लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। 2097 पोलिंग बूथ में से 427 अतिसंवेदनशील हैं। जहां पुलिस की विशेष नजर…
 04 May 2024
भेल (BHEL) से रिटायर्ड आरके महाजन...। ये उन 22 कैंडिडेट में से एक हैं, जो भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं, लेकिन इनका चुनाव प्रचार और वोट मांगने का तरीका…
 04 May 2024
 भोपाल। शहर में शुक्रवार को करीब 150 सिटी बसों के पहिए थम गए। इस वजह से यात्रियों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल लगभग छह करोड़ 80…
 04 May 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस की 23वीं व 25वीं वाहिनी विस बल द्वारा शुक्रवार को भदभदा रोड स्थित परेड ग्राउंड में अग्नि नियंत्रण संबंधी प्रशिक्षण पुलिस के जवानों को दिया गया। इस दौरान…
 04 May 2024
भोपाल। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पांच लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई…
Advt.