रेलवे में पेंट्री कार चलाने वाले ये हैं 5 सबसे खराब ठेकेदार, इनके खिलाफ है शिकायतों का है अंबार

Updated on 03-05-2024 02:08 PM
दिल्ली में पश्चिमपुरी में रहने वाले अमन सिंह ने आईआरसीटीसी से RTI के जरिए उसके पांच वैसे लाइसेंसी का नाम पूछा था, जिनके खिलाफ सबसे ज्यादा और सबसे कम शिकायतें मिली हैं। इसकी कॉपी हमारे पास है। रेलवे बोर्ड के अधिकारी से जब खराब ठेकेदार की परिभाषा पूछी गई तो वे कहते हैं कि जिन लाइसेंसी के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायत हो, उसे सबसे खराब ठेकेदार कह सकते हैं। जिनके खिलाफ सबसे कम शिकायत हो, उन्हें सबसे अच्छा ठेकेदार कहा जा सकता है। आईआरसीटीसी ने RTI के जवाब में वित्त वर्ष 2020-21 से लेकर 20223-24 (20.11.2023 तक) का आंकड़ा इसमें दिया है। आइए जानते हैं इस बारे में...

ट्रेन के पेंट्री कार की जिम्मेदारी किसकी?

भारत में ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी भारतीय रेल की है। लेकिन भारतीय रेल सीधे किसी ट्रेन में खानपान व्यवस्था की जिम्मेदारी नहीं संभालता। रेल मंत्रालय की एक कंपनी है इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरशन या आईआरसीटीसी (IRCTC)। रेलवे बोर्ड ने इसी कंपनी को देश के सभी ट्रेनों में खानपान की जिम्मेदारी सौंपी हुई है। साथ ही विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फूड प्लाजा और रेल आहार जैसे जॉइंट भी चलाने की जिम्मेदारी इसी कंपनी की है।

ट्रेन की पेंट्री कमाई का जरिया

आईआरसीटीसी के लिए ट्रेन का पेंट्री कार कमाई का महत्वपूर्ण जरिया है। यह कंपनी ट्रेन के सभी पेंट्री कार के लिए टेंडर निकालती है। इस टेंडर प्रक्रिया में जो कंपनी सबसे ज्यादा बोली लगाती है, उसे कुछ अवधि के लिए उस ट्रेन में खानपान सेवा की जिम्मेदारी मिल जाती है। आजकल कुछ लोकप्रिय ट्रेनों में खानपान सेवा लेने के लिए कंपनियां करोड़ों रुपये की बोली लगा रही है।

पेंट्री लेने वाले कौन होते हैं

आईआरसीटीसी जिस भी कंपनी या फर्म को ट्रेन में खानपान सेवा का जिम्मा सौंपती है, उसे रेलवे की भाषा में लाइसेंसी कहा जाता है। कहने को तो इन लाइसेंसी पर नजर रखने के लिए आईआरसीटीसी ने पूरी व्यवस्था कर रखी है। लेकिन धरातल पर कोई व्यवस्था नहीं दिखती। ट्रेन में तो पेंट्री कार के लाइसेंसी या ठेकेदार का ही राज चलता है।

यात्रियों की क्या स्थिति रहती है

जिन्होंने रेलवे के ट्रेन में खानपान सेवा का उपयोग किया है, वे भली-भांति इन्हें जानते और समझते हैं। वे रेल यात्रा के समय घर से पूड़ी-सब्जी बांध कर चलते हैं। जिन्हें डॉक्टर ने पूड़ी-सब्जी खाने से मना किया है, वे कुछ और व्यवस्था करके चलते हैं। लेकिन जिस ट्रेन में करीब 1000 पैसेंजर चल रहे हैं, उनमें ढेरों लोग पेंट्री कार के ठेकेदार की सेवा लेते हैं। उनमें से कुछ लोग उनकी सेवाओं से तंग आ कर शिकायत भी करते हैं।

आईआरसीटीसी के सबसे खराब लाइसेंसी कौन

आईआरसीटी ने बताया है कि उसका सबसे खराब ठेकेदार आरके एसोसिएट्स एंड होटेलियर्स प्राइवेट लिमिटेड (R K Associates and Hoteliers Pvt. Ltd.) है। FY 2021 से 2024 के बीच इसके खिलाफ 1910 शिकायतें मिलीं। इसके बाद नंबर आता है क्लासिक कैटरर्स का। इस कंपनी के खिलाफ उक्त अवधि में 1439 शिकायतें आईं। तीसरे स्थान पर पी. शिव प्रसाद हैं, जिनके खिलाफ 1208 शिकायतें मिलीं। चौथे नंबर पर वृंदावन फूड प्रोडक्ट्स का नाम है जो कि आरके ग्रुप की ही कंपनी बताई जाती है। इस कंपनी के खिलाफ 1196 शिकायतें हैं। पांचवे नंबर पर एक्सप्रेस फूड सर्विसेज का स्थान है। इस कंपनी के खिलाफ 1162 शिकायतें हैं।

आईआरसीटीसी के सबसे अच्छे लाइसेंसी कौन

मिनी रत्न सरकारी कंपनी आईआरसीटसी ने बताया है कि उक्त अवधि में कपूर किचन प्राइवेट लिमिटेड, बीएच कैटरिंग सर्विसेज, कृष्णा इंटरप्राइजेज, पी के शेफी और वृंदावन इंटरप्राइजेज नाम के पांच लाइसेंसी ऐसे थे, जिनके खिलाफ महज एक-एक शिकायत दर्ज किया गया। चार साल की अवधि में सिर्फ एक शिकायत मिलना वास्तव में एक सम्मान ही है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 May 2024
नई दिल्ली: देश में युवा कारोबारियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ये युवा उद्यमी सफलता की नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। अब देश के कई युवा कारोबारियों ने…
 18 May 2024
नई दिल्ली: महिलाएं अब आसानी से खुद का कारोबार शुरू कर सकती हैं। कारोबार को शुरू करने के लिए लोन की जरूरत होती है। अब महिलाओं का इसकी समस्या नहीं होगी।…
 18 May 2024
नई दिल्ली: देश में बीते महीनों में महंगाई लगातार बढ़ी है। कई ऐसे राज्य हैं जहां महंगाई काफी बढ़ गई है। वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जहां महंगाई सबसे कम बढ़ी…
 18 May 2024
नई दिल्ली: बैंकिंग दिग्गज और आईसीआईसीआई की नींव रखने वाले नारायणन वाघुल (Narayanan Vaghul) का निधन हो गया है। वह 88 साल के थे और पिछले दो दिन से चेन्नई के…
 17 May 2024
नई दिल्ली: दिग्‍गज आईटी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) ने अपने कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है। कंपनी ने फरमान जारी किया है कि कर्मचारियों के पास नौकरी बचाने का आखिरी मौका है।…
 17 May 2024
नई दिल्ली: एआई का इस्तेमाल पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। दुनिया की कई कंपनियां अब एआई (Artificial Intelligence) का खूब इस्तेमाल कर रही हैं। एआई के आने से…
 17 May 2024
नई दिल्ली: यूं तो दुनिया में डायबिटीज के रोगी चीन में सबसे ज्यादा हैं। लेकिन भारत भी कोई पीछे नहीं है। साल 2021 का आंकड़ा बताता है कि भारत में…
 17 May 2024
नई दिल्ली: क्या आज म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश करते हैं? हर साल सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स में स्विच करते रहते हैं? अगर आपका उत्तर…
 17 May 2024
नई दिल्ली: भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। अब संयुक्त राष्ट्र ने भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर के अनुमानों को संशोधित किया है, जिसके मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था साल…
Advt.