'बाहुबली' फ्रेंचाइज को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाना चाहते हैं एसएस राजामौली, बताया क्या है आगे का प्लान

Updated on 08-05-2024 02:14 PM
'बाहुबली' और RRR जैसी ग्लोबल हिट फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर एसएस राजामौली अब एनिमेशन फिल्म में हाथ आजमाना चाहते हैं। यह खुलासा उन्होंने खुद हैदराबाद में हुए एक इवेंट में किया। अपनी सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' के प्रीक्वल के तौर पर OTT पर एनिमेशन सीरीज 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' लेकर आ रहे राजामौली ने बताया कि वह काफी सालों से एनिमेशन फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे हैं।

SS Rajamouli ने कहा, 'एनिमेशन फिल्म बनाने का ख्याल मेरे दिमाग में बहुत वक्त से है। मैं जैसे-जैसे फिल्में बनाता हूं, वैसे-वैसे सीखता हूं और फिर उस जानकारी का उपयोग अपनी फिल्मों में करता हूं। अपनी फिल्म 'ईगा' (मक्खी) में मैंने एनिमेशन का एक छोटा पार्ट रखा था। वहीं, 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' के को-प्रड्यूसर शरद देवराजन का काम देखकर मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है, ताकि मैं एक दिन उन स्किल्स का इस्तेमाल करके एनिमेशन फिल्म बनाने के अपने सपने को पूरा कर पाऊं।'

अलग-अलग मीडियम में दिखेगी 'बाहुबली' फ्रेंचाइज

यहां 'बाहुबली' को एनिमेटेड सीरीज के रूप में लाने की वजह के बारे में राजामौली ने बताया, 'जब हम 'बाहुबली' फिल्म की दुनिया और किरदारों के ग्राफ को रच रहे थे, तभी हमें लगा था कि इसमें ऑडियंस के लिए फिल्म से ज्यादा बहुत कुछ है। हॉलीवुड में जब भी कोई ब्रांड क्रिएट होता है, वह अलग-अलग फॉर्म में आता जाता है, लेकिन इंडिया में ऐसा नहीं होता।'

सिर्फ बॉक्स ऑफिस तक नहीं चाहते 'बाहुबली' फ्रेंचाइज

राजामौली ने आगे कहा, 'इंडिया में अगर फिल्म अच्छी चलती है, तो बस बॉक्स ऑफिस पर चलकर खत्म हो जाती है। हम ऐसा नहीं चाहते थे। हम इस फ्रेंचाइज को आगे बढ़ाना चाहते थे, लेकिन हमें पता नहीं था कि यह कैसे करें। हमने कई तरीके में उसे लाने की कोशिश की, हमने गेम, वीआर फिल्म, सीरीज सब बनाने की कोशिश की और यह सीखा कि इसके लिए सही लोगों से जुड़ना बहुत जरूरी है। हम फिल्म बनाने में एक्सपर्ट हैं। एनिमेशन या गेमिंग में नहीं हैं तो हमें सही व्यक्ति को खोजने में वक्त लगा।'

'बाहुबली' को आम लोगों तक पहुंचाने का मकसद

एसएस राजामौली ने आगे बताया, 'फिर, जब हमें शरद देवरंजन ने इसे एनिमेशन में बनाने का अपना विजन बताया कि कैसे भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में एनिमेशन बच्चों के कार्टून फिल्मों से आगे नहीं जा पाया है, और वह इसे जापान और पश्चिमी देशों की तरह आम लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, तो हम उनसे जुड़े कि वह इस कहानी को और ले जाएं। हालांकि, मेरे लिए खुद को पीछे रखकर 'बाहुबली' को शरद के हाथों में सौंपना बहुत मुश्किल फैसला था, लेकिन जब मैंने उन्हें 'बाहुबली' को लेकर अपना विजन समझाया कि बाहुबली की आत्मा क्या थी जिससे लोग जुड़े तो उन्होंने उसे समझा और उसे बहुत अच्छे से आगे लेकर आए हैं। हमारी कोशिश बाहुबली को बहुत से अलग-अलग मीडियम में लेकर जाना है। हमारे यहां एक बड़ी तादाद फिल्म से इतर किताबों, कॉमिक्स, गेम्स, एनिमेशन जैसे माध्यमों से कहानियां देखती है, हमें बाहुबली को इन सभी माध्यमों में लोगों तक पहुंचाना है।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 May 2024
तेलुगू इंडस्ट्री में डेली सोप में काम करने वाले एक्टर चंद्रकांत का निधन हो गया है। एक्टर ने शुक्रवार को तेलंगाना के अलकापुर स्थित अपने घर पर कथित तौर पर…
 18 May 2024
एसएस राजामौली की 'बाहुबली' में कटप्पा का किरदार निभाने के बाद अभिनेता सत्यराज की लोकप्रियता देशभर में बढ़ गई। एक्टर जल्द ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में…
 18 May 2024
शुक्रवार बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज हुई श्रेयस तलपड़े और विजय राज की 'कर्तम भुगतम' पहले ही दिन बुरी तरह पिट गई है। यह फिल्‍म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू…
 18 May 2024
'बाहुबली' की देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी को लेकर जो खबर आई है, उससे फैंस को झटका लग सकता है। खासकर, उन फैंस को जो प्रभास के साथ उनकी शादी का…
 17 May 2024
ऐश्वर्या राय बच्चन कांस 2024 अटेंड करने फ्रांस पहुंची हैं। ऐश्वर्या पहली बार रेड कार्पेट पर ब्लैक गाउन में दिखीं। हाथ में चोट लगने के बावजूद उन्होंने खूबसूरत वॉक किया।…
 17 May 2024
एक्टर विक्की कौशल ने 16 मई को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर एक्टर की वाइफ कटरीना कैफ ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए सेलिब्रेशन एक पोस्ट…
 17 May 2024
राजकुमार राव की फिल्‍म 'श्रीकांत' के लिए बॉक्‍स ऑफिस पर पहला हफ्ता सुखद रहा है। दृष्‍ट‍ि बाध‍ित बिजनसमैन श्रीकांत बोला की इस बायोपिक ने सात दिनों में ना सिर्फ करोड़ों…
 17 May 2024
राखी सावंत बीते दो दिनों से अस्‍पताल में हैं। उन्‍हें सीने में तेज दर्द की श‍िकायत के बाद मंगलवार शाम को भर्ती किया गया है। अपनी बेबाक बयानी और अतरंगी…
 17 May 2024
सरल स्‍वभाव, भोली सूरत और तिकड़मबाज वकील माधव मिश्रा की वापसी हो रही है। जी हां, OTT की दुनिया के पॉपुलर वेब सीरीज 'क्रिम‍िनल जस्‍ट‍िस' का चौथा सीजन आने वाला…
Advt.