MS Dhoni पर चौंकाने वाला खुलासा, पैर की मांसपेशियां फट चुकीं, डॉक्टर्स के मना करने के बावजूद खेल रहे IPL

Updated on 07-05-2024 01:43 PM
चेन्नई: बीतेरविवार धर्मशाला में जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 16वां ओवर खत्म होने तक 122 रन पर अपना छठा विकेट गंवा दिया था तो हर किसी को उम्मीद थी कि अब धोनी बल्लेबाजी करने आएंगे। फैंस उस वक्त मायूस हो गए, जब शार्दुल ठाकुर बल्ला उठाकर मैदान में घुसते नजर आए। धोनी नौवें नंबर पर उतरे। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका था जब माही इतना नीचे बल्लेबाजी करने आए, जिसके बाद उनके फैसले की आलोचना होने लगी। धोनी के पूर्व टीममेट्स इरफान पठान और हरभजन सिंह ने तो ये तो कह डाला कि अगर धोनी जिम्मेदारी लेना नहीं चाहते तो उन्हें खुद को हटाकर एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाना चाहिए। हालांकि हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया ने धोनी के इतने नीचे बल्लेबाजी करने आने पर अहम जानकारी हासिल की है।

पैर की मांसपेशियां फटी

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपरकिंग्स के हमारे सूत्र ने बताया कि पूर्व कप्तान पूरे आईपीएल में अपने पैर की मांसपेशियों में चोट के साथ खेल रहे हैं और उनके पास बहुत लंबे समय तक दौड़ने का कोई विकल्प नहीं है। धोनी की पैर की मांसपेशियां आईपीएल के शुरुआती दिनों में ही फट गई थी, लेकिन टीम के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे जब इंजरी के चलते आईपीएल खेलने भारत ही नहीं आए तो फिर मजबूरी में माही को खुद को ब्रेक देने का ख्याल दिमाग से निकालना पड़ा। स्थिति ऐसी है कि धोनी को दर्द के बावजूद खेलना पड़ रहा है, दवाएं लेनी पड़ रही हैं और कम दौड़ने की कोशिश करनी पड़ रही है।

लगातार खेलने से बढ़ रही इंजरी

सूत्र ने कहा, 'हम अपनी 'बी' टीम के साथ खेल रहे हैं। जो लोग धोनी की आलोचना कर रहे हैं वे नहीं जानते कि वह इस टीम के लिए कितना त्याग कर रहे हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज के पास कोई विकल्प नहीं है क्योंकि टीम पहले ही इंजरी के चलते काफी कमजोर हो गई है। अभ्यास के दौरान, 42 वर्षीय खिलाड़ी बिल्कुल भी दौड़ नहीं रहा है और उनकी पूरी तैयारी गेंद को पार्क के बाहर मारने की है। वह नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के लिए मार्गदर्शक रहे हैं, जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाद मथिषा पथिराना और दीपक चाहर इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 May 2024
​आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए बहुत ही खराब रहा। फ्रेंचाइजी नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी थी, लेकिन 14 लीग मैचों में से उसे सिर्फ 4 में जीत…
 18 May 2024
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्ग्ज और कोच रह चुके जस्टिन लैंगर ने भारती टीम के कोच बनने पर अपना बयान दिया है। लैंगर का मानना है कि भारत…
 18 May 2024
मुंबई: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और मौजूदा कोच मार्क बाउचर के बीच उनके भविष्य को लेकर बातचीत हुई। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस…
 18 May 2024
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिंक पंड्या पर IPL के इस सीजन में तीन मैचों में स्लो ओवर-रेट के लिए शुक्रवार को एक मैच का बैन लगाया गया। यह फैसला शुक्रवार…
 17 May 2024
नई दिल्ली: भारत और आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर शेयर एक वीडियो में अपनी निजी जिंदगी और टीम के हालिया प्रदर्शन के बारे में…
 17 May 2024
कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन शरत कमल और मनिका बत्रा पेरिस ओलिंपिक के लिए छह सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम का नेतृत्व करेंगे। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) ने गुरुवार को टीम…
 17 May 2024
IPL में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स की ओर से टॉम कोहलर-कैडमोर ने डेब्यू किया। वे डेब्यू मैच में अपने खेल से प्रभावित करने में तो ज्यादा सफल नहीं रहे, लेकिन…
 17 May 2024
हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 66 वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट…
 17 May 2024
IPL-2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच गुरुवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। गुजरात का इस सीजन का यह आखिरी मैच था। पिछले दो IPL…
Advt.